सार्थक एक जगह बैठ कर के उसे कूदते और चहकते हुए देख रहा था लावण्या सच में बहुत खुश थी
वह आती हुई लहरों को अपने पैरों से उछाल रही थी और खिलखिला कर हंस पड़ती
अचानक से जैसे लावण्या को सार्थक का होश आया तो उसने नजर घुमाकर देखा सार्थक वहीं पर बैठकर अकेले लावण्या की सारी हरकतों को देख रहा था और मुस्कुरा रहा था
आओ ना सार्थक आओ देखो कितना मजा आ रहा है लावण्या ने सार्थक को अपने पास बुलाया
सार्थक उठा और मुस्कुराते हुए लावण्या के पास आया
थैंक यू सो मच सार्थक थैंक यू मुझे यहां लाने के लिए यहां इतना खूबसूरत लग रहा है की मेरा दिल खुश हो गया ऐसा लग रहा है मैं किसी दूसरी दुनिया मे पहुच गयी हूँ ,देखो ऐसा लग रहा है चांद कितना बड़ा है और यह पानी इतना ठंडा और खूबसूरत लग रहा है जिधर भी नजर जा रही सिर्फ पानी और पानी दिख रहा है और यह ठंडी ठंडी हवा ऐसा लग रहा था जैसे मेरे पूरे मन को इसने ठंडा कर दिया है और अंदर तक सकून मिल गया हो मुझे बहुत अच्छा लग रहा है ऐसा मन कर रहा है कि यहीं पर बस जाऊं। लावण्या खुशी से चहकती हुई बोली
सार्थक खिलखिला कर हंस पड़ा
बहुत देर तक दोनों ऐसे ही मस्ती करते रहे
उसके बाद सार्थक ने कहा और चलो लावण्या आइसक्रीम खाते है
लावण्या और सार्थक में आइसक्रीम ली और उसे खाने लगे
तभी दोनों की नजर सामने खड़े एक कपल पर गई वह शायद अभी अभी शादी करके गोवा घूमने आए हैं दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार से आइसक्रीम खिला रहे थे और दोनों एक दूसरे के आंखों में प्यार से झांक रहे थे पूरी दीन दुनिया से बेखबर बिना किसी की परवाह किए दोनों एक दूसरे में
खोए हुए थे।
सार्थक ने लावण्या को देखा और लावण्या ने सार्थक को दोनों के गालों पर एक लाली फैल गई
न जाने कैसे सार्थक की हिम्मत हो गई उसने अपनी आइसक्रीम लावण्या की तरफ आगे बढ़ाई पहले तो लावण्या चौक गई लेकिन फिर सार्थक का इरादा समझकर उसने सार्थक की आइसक्रीम से एक बाइट ले ली और मुस्कुराने लगी ।
सार्थक को मानो मुंह मांगी मुराद मिल गई हो उसके दिल में शायद ही कभी इतनी खुशी महसूस हुई हो
और लावण्या उसने तो सर्म से अपनी पलके ही झुका ली उसका पूरा गाल शर्म से गुलाबी हो गया था।
बीच पर घूमते घूमते कब दोनों के हाथ एक दूसरे के हाथ में आ गए दोनों को भी पता नहीं चला दोनों हाथों में हाथ डाले बहुत देर तक घूमते रहे और फिर वापस होटल आने के लिए उन्होंने कैब बुक किया
दोनो बहुत खुश थे और सारे गम सारी परेशानिया भूल चुके थे थैंक यू सो मच सार्थक मुझे बहुत मजा आया शायद ही आज की यह शाम मैं कभी भूल पाउ । लावण्या ने सार्थक से कहा
मुझे भी बहुत मजा आया वैसे तो मैं पहले भी बीच पर आ चुका हूं लेकिन आज की फीलिंग मैं बता नहीं कर सकता थैंक यू सो मच मेरी बात मानने के लिए लावण्या और मेरे
साथ आने के लिए ।सार्थक ने कहा।
दोनो होटल वापस आने लगे अभी भी सार्थक ने लावन्या का हाथ थाम रखा था मानो कभी भी नही छोड़ेगा ।
रजनी ने चुपके से एक पेन और एक पेपर लाकर के लक्ष्य को दे दिया लक्ष्य ने उस पर सार्थक का नंबर लिखा और और रजनी को अपने पास बुलाया उससे बातें करने का बहाना करते हुए सार्थक में चुपचाप रजनी को सार्थक का नंबर दे दिया और बोला
रजनी इस नंबर पर फोन कर लेना यह मेरे दोस्त का नंबर है जिसके साथ लावण्या हैं इसपर तुम्हारी बात लावण्या से हो जाएगी क्योंकि मेरे पास लावण्या का नंबर नहीं है इसीलिए मैं अपने दोस्त का नंबर दे रहा हूँ ।
अब मैं चलता हूं बहुत देर से आया हूं मैं क्योंकि जिसके साथ आया हूं उसी के साथ बाहर जाना है
लक्ष्य उठ कर के वापस से राहुल के पास आया वह मुंह लटकाए बैठा हुआ था शायद सारे पैसे हार चुका था ।
क्या हुआ राहुल लक्ष्य ने राहुल को उदास देख करके पूछा
कुछ नहीं मेरी जान किस्मत सोई हुई है चलो एक एक ड्रिंक करते हैं फिर चलते हैं राहुल ने कहा
मैं अभी अभी करके आई हूं राहुल और मुझे कुछ अच्छा सा नहीं लग रहा है चलो ऊपर चलते हैं वहां के माहौल में थोड़ा सा चैन आ जाएगा वैसे भी यहां पर अब कोई फायदा नहीं है
।लक्ष्य ने उदास होकर कहा
अरे अभी तो हमने आपसे बातें की ही नहीं राहुल ने लक्ष्य के कमर में हाथ डालते हुए कहा
राहुल मैं कहीं भागी थोड़ी ना जा रही हूं चलो एक काम करते हैं हम दोनों उपर चलते हैं और थोड़ी देर डांस करते हैं
तुम मेरे साथ डांस करोगी राहुल लक्ष्य के साथ डांस करने की सोच कर के ही रोमांचित हो रहा था
हां क्यों नहीं अब चलोगे तभी तो ,कही मेरे हस्बैंड वापस आ गए तो सब चौपट हो जाएगा
राहुल ने लक्ष्य की कमर में हाथ डाल दिया और चलने लगा लक्ष्य को अब इतना तो बर्दाश्त करना ही था उसने भी राहुल को मना नहीं किया
दोनों ऊपर आ गए लक्ष्य ने चारों तरफ नजर डाली लेकिन शशांक का कुछ भी पता नहीं था
साला न जाने कब से भरा बैठा था लड़की मिली नहीं कि साला मुझे छोड़ कर भाग गया । लक्ष्य मन ही मन बड़बड़ाया
क्या हुआ डार्लिंग कुछ कहा क्या तुमने लक्ष्य को बड़बड़ाते हुए सुनकर के राहुल ने पूछा
नहीं नहीं मैंने कुछ नहीं कहा ।लक्ष्य की नजरें शशांक को खोजते हुए बोली
हे कृष्ण कन्हैया मुरली वाले कहीं ऐसा ना हो कि मैं पकड़ा जाऊं मेरी इज्जत तू ही बचाना जैसे द्रोपदी की लाज बचाई थी लक्ष्य मन ही मन प्रार्थना कर रहा था उसे डर था कहीं
बार-बार उसके बदन को छूकर कर के राहुल को एहसास ना हो जाए कि वह लड़की नहीं लड़का है और फिर उसका क्या हाल होता।
दोनों जबरदस्ती डांस कर रहे थे राहुल को कहा डांस करना था उसे तो बस लक्ष्य के साथ चिपकना था और लक्ष्य अपने आप को राहुल से किसी तरीके से बचा रहा था जिससे उसे उसकी असलियत का एहसास ना हो
लक्षिका तुम इतना क्यों झिझक रही हो आओ ना जिंदगी है खुलकर इंजॉय करो एक बार तुम मेरा साथ दे करके देखो देखना तुम्हें बहुत मजा आएगालक्ष्य के होठों पर एक एक मुस्कुराहट आई जो की लक्ष्य ने बड़ी मुश्किल से जबरदस्ती लाई थी
लक्ष्य मन ही मन से शशांक के आने की दुआएं कर रहा था और शायद भगवान ने उसकी दुआ सुन ली शशांक और वह लड़की सामने से आते हुए दिखे
लक्ष्य ने ना आव देखा न ताव उसने राहुल को धक्का दिया और फ्लोर से बाहर आ गया
राहुल को कुछ समझ में नहीं आया लेकिन जब उसने शशांक और नैंसी को आते हुए देखा तो सारा माजरा समझ गया वह उठा और धीरे-धीरे उन दोनों की तरफ चल पड़ा
लक्ष्य सीधा शशांक के पास जाकर के चिपक गया और बोला कहां ले आए हो डियर मैं बहुत बोर हो रही हूं प्लीज चलो यहां से मुझे अच्छा नहीं लग रहा है
क्यों इतना अच्छा तो माहौल है देखो सब कितना इंजॉय कर रहे हैं तुम भी करो शशांक लक्ष्य की हालत देख करके मुस्कुराते हुए बोला उसे लक्ष्य को सताने में बड़ा मजा आ रहा था
लक्ष्य ने उसे खा जाने वाली नजरों से घूरा और फिर बोला चलो ना शशांक यहां से बाहर चलते हैं थोड़ा सा खुले माहौल में इस में मेरा दम घुट रहा है
लक्ष्य को अपनी तरफ घूरता हुआ पाकर शशांक समझ गया की लक्ष्य को गुस्सा आ रहा है ।
ओके ओके चलता हूं।
क्या हुआ पता चल गया क्या? शशांक ने लक्ष्य को फुसफुसा कर कहा
बाहर निकलो फिर बताती हूं । लक्ष्य ने कहा
अभी दोनों बाहर निकलने ही जा रहे थे तभी न जाने कहां से दो लोगों ने आकर के लक्ष्य और शशांक का रास्ता रोक लिया
क्या यही थी उसमें से एक लड़का बोला
जी यही थी उस दूसरे आदमी ने लक्ष्य की तरफ उंगली करके इशारा किया और शायद इसके साथ यह लड़का आया है ।
दोनो चौक गए और उनके चेहरे की हवाइयां उड़ गई ।दोनों की समझ में कुछ भी नहीं आ रहा था ,दोनो ने एक दूसरे को देखा मानो कह रहे हो कि खेल खत्म ।
जी बताइए आप लोग कौन हैं और इस तरह से हमारा रास्ता रोकने का क्या मतलब है ।शशांक ने थोड़ी सी अकड़ दिखाई
अभी आप नीचे बेसमेंट में गई थी उसमें से एक शख्स ने लक्ष्य से पूछा
जी हां गई थी तो क्या हुआ बेसमेंट में जाना कोई गुनाह है क्या लक्ष्य ने भी हल्का सा गुस्सा दिखाया
नही गुनाह नही है मैम बात यह है कि वहां पर आपने ड्रिंक लिया था लेकिन शायद आप जल्दबाजी में उसका पेमेंट करना भूल गई इसी वजह से हमने आपको रोका है । इसके लिए मैं आपसे बहुत माफी चाहता हूं लेकिन प्लीज आप ड्यूस क्लियर कर दीजिए उसके बाद ही आप बाहर जा सकती हैं नहीं तो उसका पेमेंट हमारी सैलरी से कटेगा उस शख्स ने बहुत ही सभ्यता से कहा
पूरी बात का मतलब समझ कर के लक्ष्य और शशांक ने एक गहरी सांस ली मानो बहुत दूर से रेस लगा कर आए हो।
ओह आई एम सो सो सॉरी मुझे बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहा
आई एम सॉरी लक्ष्य वास्तव में शर्मिंदा था जल्दबाजी में उसने पेमेंट नहीं किया या यूं कहिए उसने सोचा था कि इसका पेमेंट राहुल करेगा लेकिन शायद राहुल ने भी नहीं किया
कोई बात नहीं मैडम कभी-कभी हो जाता है यह रहा आपका बिल आप इसे क्लियर कर दीजिए और फिर आप जा सकती हैं।
शशांक ने बिल हाथ में लिया और उसका पेमेंट किया इसके अलावा उसने ₹100 ऊपर से उन दोनों को टिप दे दिया
थैंक यू सो मच सर थैंक्स मैंम आई होप कि आपने हमारे क्लब को इंजॉय किया होगा और दोबारा से हमारे क्लब में आएंगे उन दोनों के ओठो पर एक प्रोफेशनल मुस्कुराहट आ गई
शशांक और लक्ष्य दोनों बाहर आ गए ,वहां पर उन्होंने कैब बुक किया और सीधा होटल में पहुंचे ,जहां पर लावण्या और सार्थक पहले ही पहुंच चुके थे और इन दोनों का इंतजार कर रहे थे।
कमरे में पहुंचकर के लक्ष्य बिस्तर पर धड़ाम से गिरा और फैल गया मानो बहुत बड़ा जंग जीतकर आ रहा हो शशांक सामने रखे सोफे पर बैठ गया
दोनों को सही सलामत देखकर के सार्थक और लावण्या खुश हो गए
भाई क्या हुआ कुछ बताएगा रजनी का कुछ पता चला कि नहीं चला । शशांक ने पूछा
साले तू तो बोल मत उस राहुल के पास मुझे अकेला छोड़ करके भाग गया तुझे पता है मुझे क्या-क्या सहना पड़ा वह साला ठरकी पता नहीं कहां-कहां हाथ लगा रहा था वह तो सुक्र मना कि मेरे मां ने कुछ अच्छे कर्म किए रहे होंगे जिससे मैं सही सलामत वापस आ गया वरना किसी को मुंह दिखाने के काबिल नहीं रह जाता । शशांक के बोलते ही लक्ष्य भड़क गया और उठ कर खरी-खोटी सुनाने लगा
क्या हुआ लक्ष्य तू ऐसे क्यों बोल रहा कोई प्रॉब्लम हो गई थी क्या ? सार्थक बोला
प्रॉब्लम भाई सार्थक पूछ मत यह रजिया गुंडों में फस गई थी बस तुम लोगों की दुआ से सही सलामत वापस आ गया वरना कहीं का भी नहीं रहता और यह साला अंडरटेकर लड़की मिलते ही ऐसे गायब हो गया जैसे गधे के सिर से सींग जाने कितने दिनों का भरा बैठा था लड़की देखते ही इतने दिन की दोस्ती भूल गया और मुझ मासूम को उस ठरकी और कमीने राहुल के पास छोड़ करके गायब हो गया मैं तुम्हें क्या बताऊं सार्थक उसने तुम्हारे भाई के साथ क्या-क्या किया कहां-कहां हाथ लगाया बस यूं समझ लो कि तुम्हारा दोस्त अब नापाक हो गया है उसे इस बेदर्द दुनिया ने कहीं का भी नहीं छोड़ा ।लक्ष्य ने ऐसे कहा मानो उसके साथ बहुत थी बुरी घटना हो गई हो
अबे साले नौटंकी छोड़ और साफ-साफ बता रजनी का कुछ पता चला की नही। शशांक ने कहा
ऐसे कैसे पता नही चलेगा तुझे पता है ना जब मैं कोई काम हाथ में लेता हूं तो पूरा करके दम लेता हूं रजनी का पता भी चला और उस तक लावण्या का मैसेज भी पहुंच गया लक्ष्य ने गर्दन अकडा कर कहा
क्या सच में तुम दीदी से मिले हो लक्ष्य तुम झूठ तो नहीं बोल रहे हो ना, कैसी है मेरी दीदी ? ठीक तो है ना? लावण्या रजनी से मिलने की बात सुनकर के बहुत खुश हो गई
हां मैं सच कह रहा हूं लावण्या मैं तुम्हारी रजनी दीदी से मिला और उनको मैंने सार्थक का नंबर दे दिया साथ ही साथ मैंने उनको यह भी बता दिया कि तुम उसे ढूढते हुए आयी हो और बहुत परेशान हो ,बात करना चाहती हो । और यह सब करते हुए मुझे कितने पापड़ बेलने पड़े क्या-क्या सहना पड़ा यह मैं ही जान सकता हूं। लक्ष्य ने कहा
दीदी ठीक तो है ना ? लावण्या ने पूछा
वैसे तो ठीक हैं लेकिन बहुत उदास है शायद किसी मजबूरी में वहां पर काम कर रही हैं ,अब मुझे नहीं पता है कि उनकी क्या मजबूरी है लेकिन उनको देखकर लग रहा था कि उन्हें कोई ना कोई प्रॉब्लम जरूर है। लक्ष्य ने कहा
क्यों आपको ऐसा क्यों लगा? लावण्या ने पूछा
क्योंकि मुझसे बात करते हुए बहुत डरी हुई और घबराई हुई थी और बार-बार चोर निगाहों से इधर उधर देख रही थी मानो
उन पर कोई नजर रख रहा हो इसके अलावा वह बार-बार अपने कपड़ों को एडजस्ट कर रही थी जैसे इतने छोटे छोटे कपड़े पहनने की उनको आदत ना हो और वो बहुत अनकफर्टेबल हो और वह सब जबरदस्ती उनको करना पड़ रहा था । बाकी कोई दिक्कत नहीं है वे ठीक है सही सलामत है तुम चिंता मत करो। लक्ष्य ने कहा
थैंक यू सो मच लक्ष्य तुम्हें नहीं पता तुमने मेरा कितना बड़ा काम कर दिया अगर तुम ना होते तो मेरा यह काम हो ही नहीं पाता लावण्या ने हाथ जोड़कर कहा
लावण्या मेरे दोस्त ने पहली बार मुझसे कुछ करने के लिए कहा था ऐसे कैसे नहीं करता , मुझे चाहे जो कुछ भी करना पड़ता लेकिन उसका काम मैं जरूर से जरूर करता क्योंकि यह मेरा दोस्त नहीं मेरा भाई है मेरी जान है मेरे जिगर का टुकड़ा है इसके लिए कुछ भी कर सकता हूँ , यह तो सिर्फ लड़की बनना था अगर यह मेरी जान भी मांग ले तो इसके लिए हंसते-हंसते जान भी दे दूंगा ।लक्ष्य ने कहा
लक्ष्य की बातें सुनकर के सार्थक बहुत इमोशनल हो गया वह भाग कर आया और लक्ष्य को गले लगा लिया उसकी आंखों से दो बूंद आंसू के बह निकले ।
लक्ष्य ने उसकी पीठ थपथपाई और उसका मूड़ सही करने के लिए बोला साले जिसके लिए मैं तुम दोनों को अकेला छोड़ कर गया वह काम तुमने किया कि नहीं किया, तुम लोगों का कार्यक्रम कुछ आगे बढ़ा कि थैंकयु सार्थक जी थैंक्यू
लावण्या जी ही चल रहा है तुम लोगों का । लक्ष्य ने सार्थक के कान में फुसफुसा कर कहा
लक्ष्य की बातें सुनकर के सार्थक के चेहरे पर लाली दौड़ गई
वह सरमा गया और मुस्कुराने लगा।
उसको और लक्ष्य को इस तरह आंखों ही आंखों में बातें करते देख करके लावण्या भी समझ गई जरूर से जरूर उसी के बारे में बात हो रही है और यह सोच कर के ही वह भी मुस्कुराने लगी वह समझ गयी कि लक्ष्य सार्थक के मजे ले रहा है ।
चारों बहुत खुश थे क्योंकि रजनी का पता चल गया था और लावण्या भी बहुत खुश थी आज उसके चेहरे को देख कर लग रहा था जैसे उसे कोई गम और कोई परेशानी ना हो असल मायनों में वह आज बिल्कुल किसी आजाद पंछी की तरह चहचहा रही थी।
चारों ने एक साथ खाना खाया और फिर अपने अपने कमरों में सोने के लिए चले गए।
अगले दिन सुबह करीब 11:00 बजे के करीब सार्थक के नंबर पर किसी अननोन नंबर से फोन आया
जैसा कि स्पेक्टेड था सार्थक को पता चल गया की हो ना हो यह रजनी का फोन है।
हेलो रजनी जी बात कर रही है क्या ? सार्थक ने छूटते ही कहा
जी मैं रजनी बोल रही थी लावण्या से बात हो सकती है क्या? रजनी ने कहा
बिल्कुल अभी करवाता हूं बस 2 मिनट होल्ड कीजिए सार्थक ने कहा और जल्दी से कमरे से बाहर निकला और लॉबी में दौड़ता हुआ ।लावण्या के कमरे की तरफ भागा
लावण्या के कमरे के पास जाकर कि उसने लावण्या को पुकारा और साथ ही साथ कमरे की घंटी बजाई
लावण्या अभी तुरंत नहा करके बाथरूम से बाहर निकली हुई थी और अपने बाल सुखा रही थी दरवाजे की घंटी सुनकर के वह चौक गई और उसने आकर के दरवाजा खोला सामने सार्थक को खड़ा हुआ देखकर के पास चौक गई ।
सार्थक बिना किसी औपचारिकता के सीधा लावण्या के कमरे में घुस गया और बोला
लावण्या लो तुम्हारी रजनी दीदी का फोन है तुमसे बात करना चाहती हैं लाइन पर हैं बात करो
लावण्या ने झपट कर फोन पकड़ा और बोली
हेलो दीदी मैं लावण्या बोल रही हूं उसकी आवाज में एक अजीब सी बेचैनी और उतावलापन था
लावण्या सामने से सिर्फ इतनी ही आवाज आई और साथ-साथ जोर से सिसकने की भी आवाज आई
क्या हुआ दीदी आप रो क्यों रही हैं ? आप ठीक तो है ना ? रजनी को रोते हुई सुनकर के लावण्या ने घबराकर पूछा
हां मैं ठीक हूं तू बता तू कैसी है ? और घर पर सब कैसे हैं?
मैं बिल्कुल ठीक हूं और घर पर भी सब ठीक ही है ।आप कहां है? दीदी हमने आपको कितना ढूंढा लेकिन आपका कुछ भी नहीं पता चला । आपके लिए सब बहुत परेशान है और पापा तो दिन रात आपका ही नाम लेते रहते हैं आपको तो पता ही है पापा आपसे कितना प्यार करते हैं आप चली आई और इसी गम में पापा की तबीयत खराब हो गई वह आपको बहुत याद करते हैं दीदी आप जहां कहीं पर भी हैं जल्दी से जल्दी घर चलने की तैयारी कर लीजिए पापा की स्थिति ठीक नहीं है वह बस आपको देखना चाहते हैं और आप से मिलने की जिद किए बैठे हैं।लावण्या की आंखों से आंसू की धारा फूट पड़ी
किस मुंह से जाऊं लावण्या, जो काम मैंने किया है उसके बाद मुझे पापा के सामने जाने की हिम्मत नहीं हो रही है मैंने उनके साथ ठीक नहीं किया मैं प्यार में अंधी हो गई थी और मैंने यह गलत कदम उठा लिया मैंने पापा को बहुत दुख दिया है उनकी इज्जत को मैंने मिट्टी में मिला दिया अब मैं उनके सामने कभी भी नहीं जाऊंगी भले ही मर जाऊं ।रजनी रोती हुई बोली
यह आप कैसी पागलो वाली बात कर रही है दीदी वह हमारे मम्मी पापा है हमें प्यार करते हैं। इतनी समझदार होकर के भी ऐसी बेवकूफ वाली बातें आपको शोभा नहीं देती है जो हो गया सो हो गया वह एक बुरा वक्त था जो गुजर गया
आपने बहुत सह लिया और मम्मी पापा ने बहुत सह लिया। आपको पता है उन्होंने आपको ढूंढने के लिए मुझे एक अनजान शहर और अनजान लोगों में अकेले भेज दिया तो सोचिए कितनी तड़प होगी उनके दिल में जिन्होंने मेरी परवाह नहीं की और आप को खोजने के लिए उन्होंने भेज दिया और आप ऐसी बातें कर रही है ।लावण्या ने रजनी को समझाया
लेकिन गाव वाले और पड़ोसी वह क्या कहेंगे मैं कैसे उन सब को फेस कर पाऊंगी। रजनी ने कहाआप उनके बारे में क्यो सोच रही हैं ? पापा मम्मी के बारे में सोचिए ना, मेरे बारे में सोचिए ना , आपके बिना हमारा क्या हाल है इसके बारे में सोचिए । आप कहां मिलोगे मुझे ,आपसे मिल कर के बात करना है, मैं आपको सब समझाती हूं मैं आपके क्लब में आती हूं अभी के अभी । लावण्या ने कहा
नहीं नहीं तुम यहां पर मत आओ लावण्या यहा बहुत ही बुरे बुरे लोग हैं और यहां का माहौल भी तुम्हारे लायक नहीं है । रजनी ने घबरा कर कहा
तो बताइए आप, कहां मिलूं आपसे, मुझे आपसे मिलना है अभी और इसी वक्त ,मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं दीदी प्लीज । लावण्या ने रोते हुए रजनी से कहा
ठीक है 1 घंटे बाद मुझे तुम क्लब के बाहर मिलना मैं वही तुम्हें मिल जाऊंगी। रजनी ने कहा
ठीक है दीदी मैं अभी आती हूं मेरा नंबर नोट कर लीजिए
अगर कोई दिक्कत हो तो मुझे फोन कर लीजिएगा लावण्या ने कहा और उसने रजनी को अपना नंबर लिखवा दिया
ठीक है मैं अभी आती हूं अपना ध्यान रखना रजनी ने कहा और फोन रख दिया
लावण्या ने फोन रखा न जाने उसे क्या सूझा वह दौड़ कर गई और सार्थक से लिपट गई और फफक कर रोने लगी
पहले तो सार्थक घबरा गया लेकिन जब उसे स्थिति समझ में आई तो उसने लावण्या को अपने बाहो में समेट लिया और उसके बालों को हल्के हल्के सहलाने लगा और पीठ पर हल्की हल्की थपकी देकर के चुप करवाने लगा
जी भर कर रो लेने के बाद लावण्या को जैसे होश आया हो वह सार्थक से अलग हुई । इस तरह सार्थक से लिपट जाने के लिए वह शर्मिंदा थी
आई एम सॉरी सार्थक मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाई ।लावण्या झेंपते हुए बोली
कोई बात नहीं लावण्या मैं समझ सकता हूं तुम घबराओ मत भगवान ने चाहा तो सब ठीक हो जाएगा सार्थक ने लावण्या को तसल्ली दे
तुम मेरी जिंदगी में किसी फरिश्ते की तरह आए हो मैं बता नहीं सकती हूं कि तुमने मुझे और मेरे परिवार को कितनी बड़ी खुशी से रूबरू करवाया है अगर दीदी नहीं मिलती तो मेरे पापा नहीं बचते और मेरे पापा नहीं होते तो फिर न जाने मेरी मम्मी और मेरा क्या होता मैं अपनी पूरी जिंदगी में तुम्हें
कभी नहीं भूलूंगी ।मैं यह कभी नहीं भूलूंगी कि गोवा में मुझे तीन फरिश्ते मिले थे जिन्होंने मेरे लिए मेरे घर वालों के लिए क्या-क्या किया है । लावण्या की आंखों में अभी भी आंसू झिलमिला रहे थे
ऐसा कुछ नहीं है लावण्या बस हमने आपकी थोड़ी सी हेल्प की है ।यह सब मत सोचो और घबराओ मत तुम्हारे पापा को कुछ नहीं होगा वह जल्दी से जल्दी ठीक हो जाएंगे अब देर मत करो जल्दी से तैयार हो जाओ 1 घंटे में रजनी के पास पहुंचना है सार्थक ने कहा
अचानक से जैसे सार्थक ने लावण्या को पहली बार देखा हो वह लावण्या को गौर से देखने लगा
क्या हुआ सार्थक क्या देख रहे हो सार्थक को अपनी तरफ इस तरह से देखता हुआ पा करके लावण्या ने कहा
कुछ नहीं। लावण्या के टोकने पर सार्थक सरमा गया और नजर घुमा लिया
बताओ ना क्या हुआ अचानक से ऐसे क्यों देखने लगे ? लावण्या ने जिद की
तुम्हें देख रहा हूं खुले बाल तुम्हारे ऊपर बहुत ही अच्छे लगते हैं और बिना मेकअप के भी तुम कितनी खूबसूरत लगती हो सार्थक में शर्माते हुए लावण्या की तारीफ की
लावण्या को अपनी स्थिति का एहसास हुआ ,वह नहा करके ऐसे ही बालों को सुखा रही थी तभी सार्थक आ गया था
उसने अपने आपको देखा और सरमा कर बोली
थैंक यू सो मच सार्थक वह क्या है ना मैं अभी जस्ट नहा कर के बाद सुखा रही थी की तब तक तुम आ गए और बाल बांधने का टाइम नहीं मिला
कोई बात नहीं तुम आराम से कर लो मैं जा रहा हूं सार्थक ने कहा और कमरे से बाहर निकल गया
लावण्या ने दरवाजा बंद किया और वापस अपने बाल सुखाने लगी थोड़ी देर बाद कपड़े पहन कर के तैयार हो गई और कंघी उठाकर के बाल बाध ने लगी तभी अचानक से उसे सार्थक की बात याद आ गई उसके होठों पर एक मुस्कुराहट आ गई और गालों पर लाली छा गई
न जाने क्या सोचकर के उसने अपने बाल सिर्फ सीधे किये और उन्हें खुला छोड़ दिया और ऐसे ही कमरे से बाहर निकल गई
चारों के चारों एक ही गाड़ी पर बैठ कर के क्लब के बाहर पहुंचे।
सार्थक तुम और लावण्या जाकर के रजनी से मिलो मैं और लक्ष्य यही पर बैठकर तुम्हारा इंतजार कर रहे है ज्यादा देर मत लगाना क्योंकि अभी हमें घूमने के लिए भी जाना है कोशिश करना जल्दी वापस आ जाओ। शशांक ने सार्थक से कहा
ठीक है देखता हूं मैं, सार्थक ने कहा और लावण्या के साथ
उतर कर के वह क्लब के सामने पहुंचा जहां पर रजनी उसका इंतजार कर रही थी
रजनी को देखकर लावण्या एक बार फिर से इमोशनल हो गई उसने रजनी को अपने गले लगा लिया और आंखों से आंसू बहाने लगी
अभी वह बात कर ही रही थी कि तभी क्लब से वही दो बाउंसर निकले ,जो सार्थक और लावण्या को पकड़ कर उस आदमी तक ले गए थे
उन्होंने रजनी और लावण्या को एक साथ देखा तो कड़क कर रजनी से कहा
तुम यहां क्या कर रही हो तुम्हें पता नहीं है कि क्लब से बाहर निकलना अलाउड नहीं है सिर्फ तभी निकल सकती हो कि जब कोई सामान खरीदना हो और तुम दोनों तुम दोनों आखिर अपनी हरकतों से बाज नहीं आओगे तुम लोगों को सबक सिखाना ही पड़ेगा बोला था मैंने की पूछताछ या जासूसी की कोशिश मत करना ।
चलो चलो तुम लोगों को आज ऐसा मजा चखाउगा कि तुम
लोग कभी क्लब में आना तो दूर क्लब के आसपास भी नहीं फटकोगे ।
सर, सर ,सर प्लीज़ इन्हें कुछ मत कहिए यह मेरी बहन है और यह मेरा जानने वाला है बस हम 5 मिनट में जा रहे हैं सर प्लीज प्लीज बस 5 मिनट रजनी ने हाथ जोड़कर उन बाउंसरों से रिक्वेस्ट किया
अब जो कुछ कहना है सर से ही बोलना मुझसे बोलने से कोई फायदा नहीं चलो तीनो के तीनो अंदर चलो इन तीनों को पकड़ कर अंदर ले चलो अब सर ही इन लोगों की खबर लेंगे उसने कड़क कर कहा और दूसरा बाउंसर भी आ करके जबरदस्ती तीनों को अंदर ले जाने लगा।
एक मिनट रुकिए हमने ऐसी कौन सी गलती कर दिया है जो आप लोग हमसे इस तरह से बात कर रहे हैं। सार्थक ने गुस्सा हो कर के कहा
हमारी बहन है यह ,और अपनी बहन से बात करना कोई गुनाह है क्या ? जो आप रजनी से इस तरह से व्यवहार कर रहे हैं । सार्थक को बोलते देख कर के लावण्या ने भी कहा
सर प्लीज मैं इन्हें वापस भेज दे रही हूं बट प्लीज उनके साथ कुछ भी ऐसा वैसा मत कीजिए। रजनी ने दोनों से कहा
तुम्हें पता है ना किसी अनजान लोग से बात करना अलाउड नहीं है फिर तुम क्यों यहां पर आई हो।बाउंसर अभी भी रजनी से ऐसे बात कर रहे थे
सर ये बहुत दूर से मुझसे मिलने आई है इसीलिए मैंने उनको यहां पर बुला लिया है इनको कुछ मत कहिए सर प्लीज जो कुछ कहना है मुझे कहिये इनको सर के सामने मत ले जाइए रजनी ने कहा
दीदी आप क्यों इतना गिड़गिड़ा रही है , आखिर ऐसी क्या
मजबूरी है जो आप इस तरह से लाचार महसूस कर रही हैं ऐसा क्या कर दिया इन्होंने मुझे बताइए आप । लावण्या बोली
तू दो मिनट चुप रह लावण्या चुप हो जा बिलकुल चुप मैं बात कर रही हूं न । रजनी ने कहा
कोई बात करने की जरूरत नहीं है सर के सामने चलो वही जो भी कुछ बात करनी है वही करना चलो । उसने फिर से एक बार लावण्या और सार्थक के साथ रजनी को धक्का देते हुए कहा है
सार्थक ने उसका हाथ बहुत तेजी से झटक दिया और गुस्से से बोला अपने हद में रहो ज्यादा बदतमीजी की तो फिर हम से बुरा कोई नहीं होगा और खबरदार जो लावण्या को हाथ भी लगाया तो यह तुम्हारा क्लब नही है और न ही हम तुम्हारे नौकर है समझे आई बात समझ मे । सार्थक ने गुस्से से कहा
इतने में एक बाउंसर ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाल लिया और बोला
अगर ज्यादा हीरो गिरी दिखाई तो यही ठोक दूंगा चुपचाप अंदर चल और जितना बोल रहा हूँ सुन
पिस्तौल देख कर के रजनी उस बाउंसर के उसके पैरों में पड़ गई और मिन्नत करने लगी
लावण्या की आंखों में भी डर आ गया था सहम तो सार्थक भी गया था लेकिन उसने अपने आप को कंट्रोल कर रखा था
जितना मैं कह रहा हूं उतना सुनो चुपचाप तीनो के तीनो अंदर चलो एक बाउंसर कड़क कर बोला
तीनों के पास अंदर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था वह आराम से धीरे धीरे अंदर जाने लगे
अभी वह क्लब के गेट के पास पहुंचे थे तब तक न जाने कहां से शशांक पीछे से आ गया और उसने एक छोटा डंडा बाउंसर के सर पे मारा उसके हाथ से पिस्तौल छूट गया और वह अपना सर पकड़ कर बैठ गया
Posted inBest Indian sex stories Romance