मेरे ससुर की बात सुनकर मैं रोने लगी।
ससुर- “अब ये नाटक करने की कोई जरूरत नहीं है, नीरव, वीरंग तुम दोनों बाहर जाओ…”
मेरे ससुर का आदेश सुनते ही दोनों भाई केबिन में से बाहर निकल गये।
मेरे ससुर खड़े होकर मेरे नजदीक आए और मेरे आँसू पोंछते हुये बोले- “दूसरी बार ऐसी गलती हुई ना तो बहुत बड़ी सजा भुगतनी पड़ेगी…”
मैं चुपचाप बैठी रही।
थोड़ी देर तक ससुर मुझे देखते रहे और फिर बोले- “तुम जा सकती हो…”
उनकी बात सुनकर मैं जल्दी से उठी और बाहर निकल गई। घर पहुँचते ही मेरे संयम का बाँध टूट गया और मैं रोने लगी। जब से मेरे ससुर से बात हुई तब से मुझे नीरव पे गुस्सा आ रहा था। पहले उसने आफिस से गलत तरीके से पैसे लिए फिर मुझसे झूठ बोला और जब वो पकड़ा गया तो सारा दोष मुझ पर थोप दिया। वो चाहता तो कोई और बहाना निकाल सकता था। मेरे घर पैसे भेजे हैं, ऐसा कहने की क्या जरूरत थी? आज तक मेरे । सास-ससुर को मुझ पर शक था की मैं मेरे मायके पैसे भेजती हूँ। आज पहली बार मैंने भेजे और उनको मालूम पड़ गया तो उनका शक यकीन में बदल गया। आज के बाद शायद उनसे आँख मिलाने में भी मुझे शर्म आएगी। मैं सिर्फ उनकी नहीं खुद की नजारों में भी आज गिर चुकी थी।
शाम के 7:00 बजे तक मैं रोती रही। फिर उठकर खिचड़ी बनाई। मेरी तो भूख ही मर गई थी। सिर्फ नीरव के लिए ही बनाई। नीरव के आते ही मैंने उसे खाना पारोसा, उसने चुपचाप खाना खा लिया। नीरव ने मेरी रोती। सूरत देखकर मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं की। उसे अपनी गलती का अहसास हो गया था। खाना खाकर नीरव बेडरूम में चला गया।
मैं काम खतम करके रूम में गई तो देखा की नीरव ने रूम को बहुत अच्छे तरीके से सजाया हुवा था। चारों तरफ अलग-अलग कलर के फूल रखे हुये थे, और बेड के ऊपर गुलाब से सारी लिखा हुवा था और नीरव मुर्गा बना हुवा था। रूम की सजावट देखकर ही मेरा आधा गुस्सा गायब हो गया और नीरव को देखकर मैं इतना हँसी की हँसते हुये मेरी आँखों में पानी आ गया।
नीरव- “सारी निशु, सुबह पापा का गुस्सा देखकर मुझे कुछ सूझा ही नहीं और मैंने सब सच-सच बता दिया…” नीरव ने मुझे बाहों में लेते हुये कहा।
मैंने उसके सीने पर सिर रखा और कहा- “मैं कितना रोई आज, तुम्हें मालूम है? मैंने अभी तक खाना भी नहीं खाया…”
नीरव- “मुझे मालूम है… देख इसीलिए तो मैं तेरे लिए पिज्जा लेकर आया हूँ..” कहते हुये नीरव मुझे बाहर ले। गया और तिपाई पर पड़ा पिज्जा का पार्सल दिखाया।
हम दोनों वहीं पर जमीन पे बैठ गये, नीरव ने पार्सल खोला और फिर हम दोनों ने साथ मिलकर पिज्जा खाया।
खाते हुये मैंने नीरव से पूछा- “तुम ये सब कब लाए?”
नीरव- “मैं ये सब साथ ही लाया था पर तुम्हारा ध्यान नहीं था…” नीरव ने कहा।
खाना खाकर मैं जल्दी से सो गई, क्योंकि आज के दिन की टेन्शन से मैं थक के चूर हो गई थी।
सुबह नीरव घर से निकला तब उसने मुझे कहा- “आज हम दूसरे शो (6 से 9) में मूवी देखने जाएंगे। तुम तैयार रहना।
शाम को 5:30 बजे मैं तैयार हो गई और 6:00 बजे नीरव का फोन आया- “निशु आज नहीं जा सकेंगे फिर कभी जाएंगे…”
मैं तैयार हो गई थी इसलिए मैंने नीरव से जिद की- “जाते हैं ना नीरव, प्लीज़…”
नीरव- “आज नहीं जा सकते निशु, भैया और भाभी भी वही मूवी देखने गये हैं…” नीरव ने कहा।
मैं- “वो देखने गये हैं तो हमें क्या?” मैंने कहा।
नीरव- “कुछ समझने की कोशिश करो निशा, कल इतना बड़ा हंगामा हुवा और आज हम मूवी में उनसे मिलें तो अच्छा नहीं लगेगा…” नीरव ने चिढ़ते हुये कहा।
नीरव की बात सुनकर मुझे कुछ समझ में नहीं आया, आया तो सिर्फ इतना समझ में आया की इस इंसान के साथ जब तक जियो अपनी हर इच्छा दबाकर जियो, और अपने मान-सम्मान को भूलकर जियो।।
थोड़ी देर बाद फिर से नीरव का फोन आया- “रसोई मत बनाना निशु, बाहर जाते हैं…”
मुझे आज नीरव पर इतना ज्यादा गुस्सा था की वो सामने होता तो मैं उससे लड़ पड़ती। मैंने चिढ़कर कहा नहीं जाना मुझे कहीं। मैं रसोई कर रही हूँ…”
नीरव ने मुझे मस्का लगाया- “निशु डार्लिंग, तुम्हें बाहर नहीं जाना तो कोई बात नहीं। पर रसोई मत बनाना मैं बाहर से खाना लेकर आता हूँ…” कहते हुये नीरव ने फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद नीरव खाना लेकर आया।
हम दोनों ने साथ मिलकर खाना खाया, खाना खाते हुये उसने मुझसे बहुत मस्ती की, खूब हँसाया और मेरे गुस्से को ठंडा कर दिया और फिर हर रोज की तरह हम सो गये।।